Nishikant Dubey's tweet

निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद सियासी भूचाल Nishikant Dubey’s tweet

Nishikant Dubey’s tweet

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निशिकांत दुबे के एक ट्वीट ने झारखण्ड की राजनीति में खलबली  पैदा कर दी है । अक्सर झारखण्ड के पूजा सिंघल मामले से शुरू हुए  ED  प्रकरण पर कुछ नया ट्वीट करने वाले  निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है की

सूत्रों के अनुसार अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके कारण अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है,जल्द ही माइनिंग लीज़ धौंस से लेने के ख़ुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे।

ऐसे में इस ट्वीट के बाद तो मानों झारखण्ड के बड़े बड़े हस्तियों के हाँथ पांव फूल गए है खबर है की जिसका भी हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव से बहुत अच्छे रिलेशन रहे है वो भी फ़िलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है । सूत्र बताते है की कई अधिकारियो  के अभी माथे पर बल पद गए है ।

Share via
Send this to a friend