प्रेम प्रसंग में फंसा कर युवती के साथ किया सामूहिक बलात्कार Rape,
शर्मशार Rape
प्रेम प्रसंग में फंसा कर युवती के साथ किया सामूहिक बलात्कार, युवती ने की पतरातू थाने में लिखित शिकायत*
आकाश शर्मा
पतरातू ।
दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
इंसानियत प्रेम और भरोसे को चकनाचूर करने वाली एक घटना पतरातू क्षेत्र में घटी जिसकी जानकारी होते ही सभी लोग स्तब्ध रह गए कि कैसे कोई किसी के विश्वास के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कर किसी के जीवन को बर्बाद कर सकता है। दरअसल घटना पतरातू क्षेत्र की है जहाँ पतरातू थाना में सामूहिक बलात्कार का एक मामला दर्ज कराया गया है।
पीड़िता ने पतरातू थाना में लिखित आवेदन देकर 3 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज कराया है। इस संबंध में एस डी पी ओ वीरेंद्र चौधरी एवं पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि आवेदन में कहा गया है कि उरीमारी भुरकुंडवा निवासी पीड़िता के साथ स्टीम कॉलोनी निवासी हर्ष दास पिता पप्पू राम दास का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
8 अक्टूबर को हर्ष दास अपने एक मित्र संजय भुइँया को पीड़िता को लाने के लिए भेजा। क्योंकि पीड़िता हर्ष दास से प्रेम करती थी संजय भुइँया के साथ हर्ष दास के घर स्टीम कॉलोनी आ गई। जहाँ पर हर्ष दास, संजय भुईयां एवं इनके एक और मित्र अरुण भुइँया ने बारी बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
15 अक्टूबर को आवेदन मिलते ही एफ आई आर दर्ज कर पतरातू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय भुइँया एवं अरुण भुइँया को गिरफ्तार कर लिया। वही हर्ष दास फरार हो गया। हर्ष दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन उसकी खोजबीन कर रही है। पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि जल्द ही हर्ष दास की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।