वीरेंद्र के करीबी इंजीनियर राम पुकार ने ED को देख फोन फेंका, दस्तावेज भी फाड़े
ED
Drishti Now Ranchi
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता राम पुकार राम के आवास पर छापा मारा। ईडी की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे राम पुकार के रांची के लालपुर में पीस रोड स्थित द्वारिकेश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में दबिश दी। अफसरों को देखते ही अभियंता ने सबसे पहले अपना मोबाइल फेंक दिया और इसके बाद घर में जितने भी संदिग्ध दस्तावेज थे, उन्हें फाड़ना शुरू किया। ईडी ने राम पुकार राम को तत्काल हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जारी है।
125 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद ही ईडी ने राम पुकार के यहां छापेमारी की है। वीरेंद्र राम ने ईडी को दो दर्जन से अधिक लोगों को नाम बताए हैं, जो कमीशन के खेल में उसके साथ शामिल थे। पुकार को वीरेंद्र का करीबी बताया जा रहा है।
दो बिल्डरों ने वीरेंद्र राम को गिफ्ट की 50-50 लाख रुपए की गाड़ियां, दोनों से ईडी 28 को करेगा पूछताछ
इंजीनियर वीरेंद्र राम को दो बिल्डरों ने गिफ्ट में 50-50 लाख की दो महंगी गाड़ियां दी हैं। वीरेंद्र ने चौथे दिन की पूछताछ में इसका खुलासा किया है। इसके बाद ईडी ने दोनों बिल्डरों को समन कर 28 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें बिल्डर मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। परमानंद सिंह बिल्डर ने गिफ्ट में वीरेंद्र राम को टोयोटा फॉरच्यूनर सिग्मा-4 कार (जेएच-05सीएम-1000) कार व मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन ने इनोवा (जेएच -05सीसी-1000) भेंट की थी। ईडी ने दोनों ही बिल्डरों को वीरेंद्र राम के सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी की है, ताकि कमीशन का हिस्सा स्पष्ट हो सके। अधिकारी यह पूछेंगे कि आखिर वीरेंद्र ने उन्हें ऐसी कौन सी सुविधा दी, जिसके लिए लाखों की कार भेंट कर दी। प्रोजेक्ट, ठेका लेने के लिए वीरेंद्र राम को कब-कब कितना कमीशन दिया।
ईडी को शक है कि राम पुकार कमीशनखोरी में शामिल हैं
ईडी को जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अभियंता वीरेंद्र राम की घनिष्ठता कार्यपालक अभियंता राम पुकार राम से है। वे हर टेंडर में साथ तो रहे ही हैं, कमीशन में भी बराबर के साझीदार हैं। बहुत जल्द ही राम पुकार राम की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भी वीरेंद्र के साथ मिलकर अकूत संपत्ति अर्जित की है। ईडी उनकी संपत्ति का पता लगा रही है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की छापेमारी जारी रही। हिरासत में राम पुकार से पूछताछ भी चलती रही।
आज तक वीरेंद्र राम की रिमांड
वीरेंद्र राम की 5 दिनों की रिमांड अवधि मंगलवार को पूरी हो जाएगी। मंगलवार की शाम ईडी उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेगी और रिमांड अवधि विस्तार का आग्रह करेगी। ईडी कोर्ट में यह तर्क देगी कि पूछताछ अभी पूरी नहीं हो सकी है,कुछ और समय दिया जाए। ईडी को विश्वास है कि वीरेंद्र से पूछताछ में बहुत सी जानकारियां मिल रही हैं और आगे भी मिलेंगी, जो जांच में सहायक साबित होंगी।
ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम निलंबित
ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को निलंबित कर दिया गया। वीरेंद्र का मूल कैडर जल संसाधन विभाग है। जल संसाधन विभाग ने सीएम हेमंत की सहमति मिलने पर उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है। रिहा होने पर वीरेंद्र राम जल संसाधन विभाग, झारखंड में योगदान करेंगे।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-