सिमडेगा अलग-अलग मामले में दो लोगों ने किया आत्महत्या
सिमडेगा से नरेश
सिमडेगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। पहला मामला सिमडेगा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा गांव का है जहां पर 30 वर्षीय ज्ञान प्रकाश डुंगडुंग नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया ।इधर छानबीन के क्रम में पुलिस ने बताया युवक तीन दिन पूर्व ही घर लौटा था और किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर देर रात ही अपने घर में वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस आत्महत्या के सभी कारणों का पता लग रही है। वहीं दूसरा मामला बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंजामर्चा गांव की है जहां पर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में गुस्से में आकर पति सोमरा नायक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई।बताया गया कि उसकी पत्नी के साथ किसी प्रकार का विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया था इधर पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।