मांडर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, माता-पिता घायल
मांडर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, माता-पिता घायल
मांडर, : मांडर थाना क्षेत्र के महुआजाड़ी गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक दुखद हादसे में एक तेज रफ्तार इनोवा कार की टक्कर से डेढ़ साल की बच्ची अयांशी तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता, कैलाश तिग्गा और अलोमनी कुजूर, गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कैलाश तिग्गा अपनी पत्नी अलोमनी और बेटी अयांशी के साथ बाइक पर सवार होकर मांडर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ककरगढ़ निवासी अबुल हसन द्वारा चलाई जा रही इनोवा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों एक ईंट के ढेर से जा टकराए, और ईंटें उनके ऊपर गिर गईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और मांडर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल माता-पिता का इलाज जारी है।
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक अबुल हसन की जमकर पिटाई की और उसे लगभग चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। गांव के कुछ समझदार लोगों की सूझबूझ और मांडर थाना प्रभारी राहुल की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।