लातेहार में पुलिस की बड़ी कामयाबी: 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव ढेर, 10 लाख का इनामी कुंदन खेरवार गिरफ्तार
झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। इस ऑपरेशन में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच जंगल में चली।
पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ इस इलाके में सक्रिय है। इसके आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर नक्सलियों की घेराबंदी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में मनीष यादव मारा गया, जबकि कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने दो एके-95 ऑटोमेटिक राइफलें भी बरामद की हैं। डीआईजी रमेश ने कहा कि महुआडांड़ के दौना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मनीष यादव मारा गया। एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
लातेहार पुलिस की यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। दो दिन पहले ही पुलिस ने जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा (10 लाख का इनामी) और सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू (5 लाख का इनामी) को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस का सर्च अभियान अभी भी जारी है, और इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।