झाल , मंदिरे के साथ BJP का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नमाज के लिए आवंटित कमरे का विरोध किया. साथ ही नये नियोजन नीति में हिंदी, संस्कृत, मगही, भोजपुरी और अंगिका को शामिल करने की मांग की. तृतीय और चतुर्थवर्गीय नियुक्ति जिला स्तर पर कराने भी की मांग की.
सदन शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर बैठ कर भजन कीर्तन किया. जिसमें बिरंची नारायण, शशिभूषण मेहता, समरी लाल, अमर बाउरी, मनीष जायसवाल , जयप्रकाश भाई पटेल, सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, नीरा यादव समेत कई विधायक मौजूद रहें.
सदन के बाहर विधानसभा में नमाज पढ़ने के कमरे का आवंटन रद्द करने की मांग को लेकर बैठे बीजेपी विधायक. विधायकों ने ढ़ोल बजा कर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया.
सदन के बाहर नये नियोजन नीति में बदलाव की मांग करते पांकी विधायक शशि भूषण मेहता. नये नियोजन नीति में हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी, अंगिका और मंगही भाषाओं को शामिल करने की मांग बीजेपी विधायकों द्वारा की जा रही है.