CONGRESS :कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार का ऐसा बयान जिससे हर हिंदुस्तानी की आँखे शर्म से झुक गयी !
CONGRESS : कांग्रेस के प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डाक्टर अजय कुमार ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे हर हिंदुस्तानी की आँखे शर्म से झुक गयी है। उन्होने कहा की भारत के हालत पाकिस्तान,अफगानिस्तान से भी ख़राब है भारत की जनता कुपोषण से ग्रसित है और हालत ये है की सभी ज्यादातर हिंदुस्तानी की आँखे कुपोषण से सफ़ेद हो गयी है। यानि अफगानिस्तान जहाँ के हालात सभी को पता है पाकिस्तान दूसरे देशो से भीख मांगती रहती है उसे अजय कुमार ने ने भारत से बेहतर बताया शर्म है उनकी सोच पर वैसे कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने जमशेदपुर में चाय पर चर्चा की।
अजय कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। कुपोषण के मामले में देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे चल गया हैं।वहां के लोग भारतीयों से अच्छा खाना खा रहे हैं। लोगों की नौकरी जा रही है। पढ़ लिख कर निकले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। यह अच्छी स्थिति नहीं है। ऐसे में बीजेपी ने अजय कुमार को आड़े हांथो लिया है बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की कांग्रेस की पुरानी आदत है खाएंगे हिंदुस्तान का जपेंगे पाकिस्तान का। उन्होंने कहा की कांग्रेस का यह पुराना ट्रैक रिकार्ड रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जब बोल रहे हैं कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान भारत से बेहतर है तो राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी समेत पूरे कांग्रेस को ही अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान शिफ्ट कर जाना चाहिए। इनकी विकृत सोच के अनुसार काम से कम इन्हें वहां बेहतर खाना तो मिलेगा।