civil court1 1

सरकार गिराने की साजिश रचने वाले आरोपिओ को रांची पुलिस 3 दिनों रिमांड पर लेगी

सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को रांची पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए रांची सीजेएम कोर्ट में रांची पुलिस ने आवेदन दिया है. रांची पुलिस द्वारा दिए गए आवेदन में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को पूछताछ के लिए 3 दिनों की रिमांड दिए जाने की इजाजत मांगी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े :-

वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का लास्ट डेट बढ़ा

रांची पुलिस के आवेदन पर सुनवाई के बाद ही कोर्ट रिमांड दिए जाने पर कोई निर्णय लेगी. रिमांड मांगे जाने के पीछे उम्मीद यह जताई जा रही है कि रांची पुलिस सरकार गिराने की साजिश रचने के अभियुक्तों से पूछताछ कर इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों एवं बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़े :-

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

बता दें कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने की जानकारी पर रांची के बड़े होटलों में स्पेशल ब्रांच की टीम के द्वारा छापेमारी की गई थी. जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. रांची के कोतवाली थाना में अभिषेक दुबे अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है.

इसे भी पढ़े :-

टोक्यो ओलिंपिक -सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से, वहीं झारखण्ड के सिमडेगा जिले में सलीमा के घर में टीवी केबल और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई

आईपीसी की धारा 419,420 124a,120 b, 34 और PR एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपों के मुताबिक झारखंड की मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे थे. इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बड़े होटलों में छापेमारी की थी. जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था.

Share via
Send this to a friend