इरफ़ान के बाद राजेश कच्छप भी नहीं पहुंचे ED कार्यालय, माँगा समय
ED
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
रांची
रांची के खिजरी विधानसभा से विधायक राजेश कच्छप सोमवार को ED के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील को कार्यलय भेजा है, और उन्हने अपने कोर्ट में हाजिर न होने के बारे में कहलवाया की वे अपने कुछ काम के कारन रांची से बहार जा रहे है| इससे पहले भी जब राजेश कच्छप को बुलाया गया था तो वो नहीं पहुंचे थे | इसके पहले ईडी ने 13 जनवरी को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाया था तो वह नहीं गए थे। उन्होंने अपने वकील से 2 हफ्तों का समय माँगा था | जब ये ईडी के दफ्तर जायेंगे तो इस बात की पुष्टि हो जायेगी की सरकार गिराने का जो आरोप है उसमे कितनी सच्चाई है , और सबके बायनो को मिलाया जायेगा |
मामला हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग का है। इस केस का अनुसंधान कर रही ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था| लेकिन कोई भी ईडी के ऑफिस नहीं पहुँच रहे है |





