किसान संगठनों ने राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन किया, तीनों कालें कानून की प्रतियां जलाई.
रामगढ़ : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में वामदलों के किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, किसान विरोधी तीन कृषि कानून का विरोध किया।
सुभाष चौक के नजदीक किसान विरोधी तीनों काला कानून की प्रतियां जलाकर मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सह किसान संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक महेंद्र पाठक, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, सरयु बेदिया,किसान संग्राम समिति के सफीक अंसारी, सीपीआई के जिला सचिव विष्णु कुमार, एआई केएस जिला के सचिव मेमन यादव, किसान सभा रामगढ़ के जिला सचिव मेवालाल प्रसाद, सीपीआई के रामगढ़ प्रखंड सचिव आजाद सिंह आदि नेतृत्व कर रहे थे। किसान नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि एक साल से देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं।
पिछले वर्ष संपूर्ण क्रांति दिवश के नाम पर मोदी सरकार किसान विरोधी तीनों काले कानून को लाई है। 6 तारीख को उसी अध्यादेश का विरोध कर रहे आंदोलन में 6 किसानों की हत्या हुई । अध्यादेश कानून के रूप ले चुकी है। दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान 6 माह से बैठे हुए हैं । देश भर में काले कानून का विरोज्ञध मेंआंदोलन चल रहा है।लेकिन केंद्र की सरकार की हठधर्मिता के कारण आंदोलन चरम पर है। यह कानून जब लागू होगा तो पूरे देश में किसानों के जमीन पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। भाकपा माले के जिला सचीव भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि किसानों के ऊपर बड़े बड़े पूंजीपतियों की एकाधिकार होगा। पीडीएस सिस्टम बंद हो जाएंगे। लोगों की सस्ती राशन दुकान से मिलना बंद हो जाएगा। पूंजी पतियों की मनमानी बढ़ जाएगी।
भाकपा जिला सचीव विष्णु कुमार ने कहा कि किसान अपने ही खेत में मजदूर बनने के लिए मजबूर हो जायेंगे। जब तक किसान विरोधी काला कानून सरकार वापस नहीं लेती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने एवं किसानों के अन्य मांगों के समर्थन में सभी हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया है। लेकरआज पूरे जिले के कई गांव, खेत ,खलिहान, चौक चौराहे सहित कई जगहों पर काले कानून के फोटोकॉपी जलाकर विरोध किया गया। मौके पर महेंद्र मनोज महतो, दशरथ राम ,आजाद सिंह, एजाज अंसारी, विजय नंदन मिश्रा ,निक्कू सिंह, सरजू बेदिया, अमल घोस ,सफीक अंसारी आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
रामगढ़, आकाश/अशोक