वीर आंदोलनकारियों की भूमि है झारखंड : हेमंत सोरेन (freedom fighters)
रिपोर्ट – विजय दत्त पिंटू
अमर स्वतंत्रता सेनानी ( freedom fighters )पांडेय गणपत राय का 165 वां शहादत दिवस मनाया गया
रांची : दिनांक 21 अप्रैल को अपराह्न 12 बजे रांची के शहीद चौक स्थित शहीद स्थल रांची जिला स्कूल प्रांगण में झारखंड के अमर स्वतंत्रता सेनानी पांडेय गणपत राय का 165 वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद गणपत राय स्मारक समिति के द्वारा शहीद स्थल पर पुष्पमाला से श्रद्धासुमन चढ़ाकर उनकी जीवनी से संबंधित बातों पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला।आज इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आकर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं साथ ही साथ उन्होंने झारखंड को वीर आंदोलनकारियों की भूमि बताते हुए कहा कि हमें अपने अमर पुरोधाओं से सीख लेकर राज्य एवं देश हित में बढ़-चढ़कर काम करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को शॉल पहनाकर एवं मोमेंटो पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान के अलवर(Alwar) में शिवालय (shivalay) पर बुलडोजर चलाने का वीडियो वायरल , राजनीति गर्म
गणपत राय से सीख लेते हुए चरित्रवान व्यक्तित्व से होगा झारखंड का विकास : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
इस अवसर पर रांची रिवोल्ट -जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि पांडे गणपत राय का जीवन एक उत्कृष्ट विचारधारा का दर्शन है, जिस से सीख लेकर देशहित में काम करने की प्रेरणा हम सभी को मिलती है और हमें ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप झारखंड को बनाने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमर शहीद गणपत राय के वंशजों में उपस्थित डॉ. वंदना राय ने पांडेय गणपत राय को अपने जीवन का प्रेरणा स्तोत्र एवं उनके कर्मों से प्रेरणा लेकर समाज हित में लगातार अग्रसर होने की बात कही। गणपत राय के परपोत्र पांडेय पी. एन. रॉय पंकज ने गणपत राय के जीवन से उत्तम चरित्र निर्माण की सीख लेने की बात कही।
शाम 6:00 बजे से शहीद स्मारक स्थल पर विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ठाकुर लाल कबीर नाथ शाहदेव ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक पराग भूषण ने अपने देशभक्ति गीतों से सुंदर शमा बांधा। कविता महतो, मुनमुन मित्रा ने भी भक्ति गीत से सभी का मन मोहा। गीता सिन्हा ने देशभक्ति के ओजस्वी गीत गाए। झारखंड आंदोलनकारी सेना के सीमा देवी ने अपने लोकगीत से उपस्थित सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर गणपत राय स्मारक समिति से वंदना रॉय, ठाकुर प्रवीर नाथ शाहदेव, पाण्डेय पीएन राय पंकज, गीता सिन्हा, राजेश्वर नाथ आलोक, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू,रांची रिवोल्ट – जनमंच से डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू,सोनी पांडे, जयशंकर जयपुरियार,सूरज सिन्हा, संतोष, दीपक, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन से अनुपमा प्रसाद, आराधना शुक्ला, अनिता सिन्हा,कुमकुम गौड़,मीना सिंह, जाेवा गांगुली, उषा नवीन, हरबीर कौर,सतनाम सलूजा,
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun munda)ने सरना स्थल शिलान्यास पर उठाया सवाल
झारखंड आंदोलनकारी सेना से सीमा देवी,गणेश साहू, कुमोद वर्मा, मैदान बचाओ संघर्ष समिति से विमल दीप लाल,सुनील टोप्पो,कमल सिंह,संदीप लाल, सुजाता भगत, विजय सिंह, नरेंद्र सिन्हा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, बरखा सिन्हा,प्रीति सिन्हा, आस्था किरण, रांची जिला प्रशासन से उपायुक्त रांची छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा, एनडीसी के. के. वर्मा, शमशाद अली,झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश से मोजिब कुरैशी,परवेज कुरैशी, जावेद कुरैशी, फरहाद कुरैशी के साथ ही रीना प्रसाद, महेंद्र कुमार प्रसाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स आनंद जालान, किशन अग्रवाल, राज दत्त, सुनीता अग्रवाल, डॉ.संध्या रानी, गीता सिन्हा, खुशबू बरनवाल, पुष्पा सहाय, मनीषा सहाय, संगीता पुजारा टॉक, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, राजीव सहाय, आयुष्मान राय, रोहितांश कुमार, अविनाश कुमार साहू समेत सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Freedom fighters