Gold

सोना (GOLD) सोना, सोना, कितना सोना चाहिए यहाँ से ले लो ! अधिकारी के घर रेड में मिला सोने का जखीरा

सोना (GOLD) सोना सोना जी हाँ हम नींद की बात नहीं कर रहे बल्कि उस सोने की बात कर रहे है जिसके पीछे पूरी दुनिया लगी हुई है । हर  घर में महिला हो या पुरुष  इसके बने गहने पहनने के लिए लालायित होते है । अब आप  ऊपर की तस्वीर को देखकर सोचिये की यह कितने की होगी. एक सरकारी नौकरी करने वाला बिहार का उप सचिव रेंक का अधिकारी के घर इतने सोने के गहने सिक्के सिर्फ काली कमाई से खरीदी जा सकती है. इतना ही नहीं आलिशान घर के आलिशान सजावट को देखकर आँखे चौंधिया  जाएँगी .

Gold
Gold
Gold
Gold
Gold
Gold

निशिकांत दुबे का ट्वीट और झारखण्ड के अधिकारियो के चेहरे पर शिकन ! (wrinkle on face)

आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों की जब ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के घर छापेमारी के लिए पहुंचे. आर्थिक अपराध इकाई ने धारा 13(1) (b) सह पठित धाटा 13 (2) सह 12 भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 यथा संशोधित के साथ धारा 120 (B) आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के खिलाफ सर्च वारंट हासिल कर छापेमारी की है. शैलेन्द्र कुमार भारती पर आय से अधिक करीब 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 संपत्ति हासिल करने का मामला आर्थिक अपराध इकाई के पास  होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via