20250625 160616

जमशेदपुर: बीजेपी ने मनाया 50वां आपातकाल दिवस, रघुवर दास ने साझा किए आंदोलन के अनुभव

जमशेदपुर: बीजेपी ने मनाया 50वां आपातकाल दिवस, रघुवर दास ने साझा किए आंदोलन के अनुभव

जमशेदपुर, : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज 50वें आपातकाल दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी नेता अभय सिंह और जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि उस दौरान छात्र आंदोलनकारी नेताओं को जेल भेजा गया और देशभर में लाखों नेताओं को कैद किया गया। दास ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे स्वयं उस आंदोलन का हिस्सा थे। उन्हें पहले घाघीडीह जेल में एक माह तक रखा गया, फिर गया सेंट्रल जेल भेजा गया।
उन्होंने साकची के बसंत टॉकीज गोलंबर (वर्तमान में शहीद चौक) के पास हुए छात्र आंदोलन का उल्लेख किया, जहां पुलिस की फायरिंग में 3-4 छात्र शहीद हो गए थे। इसी कारण उस स्थान को आज शहीद चौक के नाम से जाना जाता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आपातकाल के इतिहास को देश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि नई पीढ़ी उस दौर की घटनाओं और बलिदानों से परिचित हो सके।
प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओं ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी और इसे एक ऐतिहासिक सबक के रूप में याद रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via