IMG 20250204 WA0087

विश्व कैंसर दिवस आज राजधानी रांची में विश्व कैंसर दिवस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कार्यक्रम में हुए शिरकत

विश्व कैंसर दिवस आज राजधानी रांची में विश्व कैंसर दिवस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कार्यक्रम में हुए शिरकत

Jharkhand Health Minister Irfan Ansari participated in the World Cancer Day program today in the capital Ranchi.
Jharkhand Health Minister Irfan Ansari participated in the World Cancer Day program today in the capital Ranchi.

रांची:विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज पूरा विश्व मान रहा है झारखंड की राजधानी रांची में भी विश्व कैंसर दिवस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शिरकत किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर आज पूरे झारखंड में तेजी से पैर पसार रहा है या कहीं ना कहीं आने वाले हमारे युवा पीढ़ी और झारखंड के लिए चिंता का विषय है इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता होना एक बड़ी मध्य है कैंसर की लक्षण दिखते ही संबंधित डॉक्टर से इलाज करा कर कैंसर से बचा जा सकता है लेकिन लेकिन तीसरे और चौथी स्टेज पर जाने के बाद पेशेंट डॉक्टर से संपर्क करते हैं उसे समय काफी देर हो चुका रहता है

IMG 20250204 WA0087

वैसे स्टेज में समुचित इलाज कर बचाना डॉक्टर के लिए एक चैलेंज की बात होता है कैंसर का मुख्य वजह बड़े टावरों से रेडिएशन मोबाइल से निकले रेडिएशन रे इसके अलावा धूम्रपान गुटका तंबाकू का अधिक सेवन करना कैंसर को दावत देने की बात होती है कैंसर से लड़की जीतने के लिए झारखंड सरकार पूरी तरीके से तैयार है कैंसर जैसे घातक बीमारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह पाया जा रहा है कि निरंतर कैंसर के दिमाग रोगियों के बिमार करने में जो सबसे क्रिटिकल इन कैंसर ट्रीटमेंट एंड मैनेजमेंट मध्य चरण में कैंसर का मालूम होना और चिकित्सा के लिए एक बहुत बड़ा चैंलेज होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via