झारखंड का बजट जन कल्याणकारी एवं सराहनीय : राजद
झारखंड का बजट जन कल्याणकारी एवं सराहनीय : राजद
झारखंड विधानसभा में पेश किए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश राजद महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि यह बजट जनकल्याणकरी, लोकहितकारी और ऐतिहासिक बजट है। इस बजट से राज्य के चाहुओर विकास होगा हर वर्ग और क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया माननीय हेमंत सोरेन, वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित राज्य के सभी मंत्री बधाई के पात्र है राजद कि ओर से पुरे मंत्री मण्डल के सदस्यों एवं महागठबंधन के नेताओं को बहुत बधाई।
प्रदेश राजद महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा वित्तमंत्री ने विकास दर में बढ़ावा के लिए सभी विभागों को प्राथमिकता दिया हैं मईया सम्मान योजना के अलावा ग्रामीण विकास, खेलकूद, सामान्य क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र एवं आर्थिक क्षेत्र में काफी जोर दिया गया है विशेषकर महिला सशक्तिकरण पर सरकार का अत्यधिक फोकस है जो अति सराहनीय कदम है।