Lpg

दुमका में भीषण सड़क हादसा LPG से भरा ट्रक पेड़ से टकराया आग की लपटों में चार बसें जली एक शव बरामद

LPG से भरा ट्रक पेड़ से टकराया

उपराजधानी दुमका के हंसडीहा-दुमका हाइवे पर कुरमाहाट गांव के समीप गैस टेंकर पलटी। 5 यात्री बस जलने की खबर । आसमान में छाया आग का गोला। कई घर मे पहुंचा आग।हालांकि इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने एक टैंकर और चार बस जलने की पुष्टि की है

बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर एक लाइन होटल के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एलपीजी गैस भरा टैंकर एक पेड़ से टकरा गया. इसके बाद एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ. इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी. टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गयी और कई लोग झुलस गये. एक शव भी बरामद हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव टैंकर के चालक का है.

बताया गया है कि टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग की वजह से वहीं खड़ी तीन बसें जलकर खाक हो गयीं. ये तीनों बसें एक ही कंपनी की हैं. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, बसों में कोई मौजूद नहीं था. यानी बसें पूरी तरह से खाली थीं. हादसा टैंकर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास जो लोग मौजूद थे, उनमें से कई लोग झुलस गये हैं. हादसे की वजह से घटनास्थल के आसपास टैंकर में विस्फोट से पेड़ की टहनियां टूटकर उड़ गयीं. कई पेड़ भी जल गये.

रह-रहकर विस्फोट से टैंकर के चदरे दूर-दूर तक विस्फोट से उड़ते रहे. पोल और तार टूटने से इलाके में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गयी है. 33000 वोल्ट की उच्च क्षमता वाली हाई टेंशन लाइन को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे महारो ग्रिड से सरैयाहाट पावर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गयी है. आग की लपटें तीन-चार किमी दूर से ही दिख रही थी. थोड़ी देर के लिए जसीडीह से गोड्डा को जानेवाली लोकल पैसेंजर ट्रेन को एहतियात के तौर पर नोनीहाट स्टेशन पर रोक दिया गया. सड़क से भी आवागमन रोक दिया गया है. अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल गाड़ी की टायर से भी धुआं निकलने लगा. उसी दमकल से टायर की आग को बुझाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via