20250628 151338

‘My Roots My Strength’ कार्यशाला ने झारखंड के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहर और शिक्षा से जोड़ा

रांची : हिताजंग फाउंडेशन ने 28 जून 2025 को झारखंड गवर्नमेंट अपग्रेड हाई स्कूल, बालालौंग में ‘My Roots My Strength’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, विशेषकर पारंपरिक वाद्ययंत्रों के प्रति जागरूक करना था।

हिताजंग फाउंडेशन की निदेशक नुरानी करुणा सुरीन ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने फाउंडेशन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और शिक्षा को अपनी ताकत बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जोहारग्राम के संस्थापक आशीष सत्यव्रत साहु ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्थानीय संसाधनों और परंपराओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता और पहचान स्थापित करने की प्रेरणा दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अबीदा हसन के सहयोग और मार्गदर्शन से यह आयोजन अत्यंत सार्थक और प्रभावशाली रहा। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए उनकी सांस्कृतिक जड़ों और शैक्षणिक विकास को जोड़ने का एक अनूठा मंच साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend