27.11.2021 10.17.48 REC

गुमला में नक्सलियों ने नए ठाणे को बम से उड़ाया।

गुमला से 75 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के नये भवन को माओवादियोँ ने गुरुवार की रात 2.5 बजे बमसे उड़ादिवा. भवनका आघा हिस्सा ध्वस्त हो गया, भवन में सात मजदूर थे. नक्सलियों ने पहले मजदूरों को भवन से बाहर निकाला और अपने
कब्जे में ले लिया. उसके बाद भवन को करीब 200 किलो विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर उड़ा दिया, जिस स्थान पर जया थाना भवन बना है. वहां से डेढ़ किमी को दूरे पर कुर्मगढ़ का अस्थायी थाना है. वा झारखंड पुलिस बल के अलावा सोआरपीएफ की कंपनी है.
इसके बाद भी नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाना भवन को उड़ा दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- 310 करोड़ की लगत से बनेगा सेंटर ऑफ़ एक्सिक्लेंसे भवन: मंत्री जगनाथ महतो

भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने मजदूं को मुक्त कर दिया और चले गये. मजदूरों के अनुसार, नक्सलियों की संख्या करीब 200 थी. घटनाके ।2 घंटे बाद पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. करा और सीआरपीएफ ने खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ‘पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे नक्सली जानकारी के अनुसार, नये थाना भवन को उड़ाने के लिए लातेहार और लोहरदगा जिला के भी नक्सली जुमला आवे थे, भवन उड़ाने के बाद कुछ देर तक पुलिस फोर्स के आने का इंतजार भी किया, ताकि पुलिस को उुकसान पर्चा सके जब पुलिस पोस रात में घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तो नक्सली निकल गये.

इन्हे भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने किया गढ़वा समाहरणालय भवन का भूमिपूजन एव शिलान्यास !

Share via
Share via