गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant dubey) का ट्वीट ,इशारो में समझिये तो बहुत कुछ है
झारखंड में जैसे ही हेमंत और उनके परिवार के खिलाफ हाई कोर्ट ने ED को दो हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant dubey) की बांछे खिल गयी । उन्होंने तत्काल अखबार के एक कतरन को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केंन्द्रीय गृह मंत्री (Home Minister)आज बिहार में
मैंने 20 जुलाई 2020 को यह ट्वीट किया था,सोशल मीडिया व नेटवर्किंग के कुछ झामुमो के चमचों ने मुझे हल्का,बड़बोला,मूर्ख उपाधियों से विभूषित किया ।मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
अब निशिकांत दुबे साफ साफ इशारो में बता रहे है की हेमंत और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का जो मामला है उसमें PIL में दिए गए सबूतों में कुछ तो सच्चाई जरूर नजर आता है हालांकि ये केंद्रीय एजेंसी ED को जांच करना है।
राजस्थान के अलवर(Alwar) में शिवालय (shivalay) पर बुलडोजर चलाने का वीडियो वायरल , राजनीति गर्म
गौरतलब है की निशिकांत दुबे लगातार हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर ट्वीट करते नजर आते है । जिसमे कभी उनका महाराष्ट्र वाला मामला उठाते है तो कभी सरकार की कारगुजारी का पोल खोलते नजर आते है ।







