हेमंत नहीं तो कौन? पर निशिकांत दुबे का जवाब झारखंड को खोखला करे वो हेमंत सोरेन, और नहीं तो कौन ? NISHIKANT DUBEY VS HEMANT SOREN
NISHIKANT DUBEY VS HEMANT SOREN
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखण्ड में ट्विटर बाबा के नाम से मशहूर गोड्ड़ा के सांसद निशिकांत दुबे का दो ट्वीट ने झारखण्ड की राजनीती में भूचाल ला दिया है। इस ट्वीट लिखने के बाद कई सवाल खड़े हो गए है। निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन के मौत पर सवाल उठाते हुए लिखा है की बीजेपी की सरकार आएगी तो दुर्गा सोरेन की मौत की जाँच कराई जाएगी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है की
इस बार भाजपा की सरकार बनते ही,दुर्गा सोरेन जी,सुनील महतो जी,निर्मल महतो जी,विनोद बिहारी महतो जी के मृत्यु किन कारणों से हुई उसकी जॉंच कराई जाएगी ।विधायक लोबिन हेम्बरम के साथ न्याय किया जाएगा,साइमन मरांडी जी,ए के राय,राम दयाल मुंडा जी जैसे को सम्मान दिया जाएगा ।झारखंड का नया सवेरा
वहीँ उन्होंने एक दूसरी ट्वीट भी किया है इस ट्वीट में उन्होंने कल JMM के जिला ट्विटर के होम पेज पर लिखे गए सवाल हेमंत नहीं तो कौन का जवाब दिया है उन्होंने बड़े कड़े शब्दों में लिखा है की

JMM द्वारा आज का ट्रेंड- “हेमंत नहीं तो कौन?” अरे भगवान भाजपा को कोई भी साधारण कार्यकर्ता भी हेमंत जी से बेहतर मुख्यमंत्री होगा,परिवार वाद से ग्रस्त पार्टी,दुर्गा सोरेन जी की असामयिक मृत्यु से बने नेता जिसने गुरुजी के संघर्ष को नहीं देखा,उसका भगवान ही मालिक है ,बहादुर शाह ज़फ़र
वहीँ इस मामले में निशिकांत दुबे एक और ट्वीट किया है इस ट्वीट में उन्होंने बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है की

जो झारखंड को खोखला करे वो हेमंत सोरेन, और नहीं तो कौन ? जो झारखंड को पीछे ले जाये वो हेमंत सोरेन, और नहीं तो कौन ?
इस ट्विटर वार के बाद झारखण्ड में सवाल उठने लगे है की क्या हेमंत सरकार पर कोई बड़ा संकट आने वाला है क्युकी जानकारी मिल रही है की कई कांग्रेसी नेताओ को फ़ोन स्विच ऑफ है जबकि JMM के कद्दावर नेता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर दिल्ली में डेरा लगाए हुए है।






