भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांगठनिक कार्यशाला का हुआ आयोजन।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांगठनिक कार्यशाला का हुआ आयोजन।

रांची:राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष गन की उपस्थिति में सांगठनिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुरुआत सिद्धू कानू के जन्म जयंती एवं ज्योतिबा फुले के जन्म जयंती के उपलक्ष पर उनके चित्र पर मलियापन और श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय पर रहा. कार्यशाला के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है 13 अप्रैल को बाबा साहब के सभी प्रतिमाओं की साफ सफाई और शाम में वहां दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा.
सिदो-कान्हू की जयंती पर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया माल्यार्पण।
वही 14 अप्रैल को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा इस अभियान के तहत सभी जिले में गोष्टी का आयोजन भी किया जाएगा वहीं संपर्क अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को नए प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करनी है उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता तक कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के साथ किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचना है उन्होंने बताया कि किस तरह से कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य नहीं बनने देना चाहती थी वहीं कैसे उन्हें दो बार चुनाव और उपचुनाव में हारने का कार्य किया गया कांग्रेस के सरकार में उन्हें भारत रत्न नहीं देकर बाबा साहब का अपमान किया.
उनके महापरिनिर्वाण के बाद भी उन्हें दो गज जमीन नई दिल्ली में समाधि स्थल के लिए नहीं देना कांग्रेस के मानसिकता को दर्शाता है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने वाजपेई जी के कार्यकाल में बाबा साहब को भारत रत्न दिया और बाबा साहब के सम्मान में पंच तीर्थ बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. वही बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके ताला मरांडी के झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने के विषय पर कहा कि भाजपा महा समुद्र है और इस महासमुंद में कुछ लोग स्वार्थ सिद्धि के लिए आते हैं और जिनका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो पाता वह भाजपा छोड़ कर चले जाते हैं.