WhatsApp Image 2022 02 10 at 3.56.34 PM scaled

अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम (picketing program)तीसरे दिन रंग लाया

अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम (picketing program)तीसरे दिन रंग लाया! विभिन्न संगठनों औऱ प्रत्याशियों द्वारा आयोजित धरना स्थल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में डॉ महुआ माझी पहुंची! उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि 8 से 10 दिनों के अंदर सभी औपचारिकता पूरी कर अंजुमन इस्लामिया चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी! मंत्री के आश्वासन के बाद पुतला दहन कार्यक्रम 10 दिनों के लिए स्थगित किया गया है! मंत्री की घोषणा के अनुरूप अगर चुनाव प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो जोरदार व उग्र आंदोलन होगा! लोग आत्मदाह भी करेंगे औऱ राजभवन औऱ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मवारी सरकार की होगी! शीघ्र, निष्पक्ष औऱ अंजुमन के बायलॉज़ के अनुरूप चुनाव की मांग पर बैठे लोगों ने मंत्री के कदम का स्वागत किया! अंजुमन प्लाजा के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जल्द अंजुमन इस्लामिया का निष्पक्ष चुनाव कराने की मंत्री की घोषणा पर उन्हें बधाई भी दी! वक्ताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व स्वार्थ के लिए अंजुमन इस्लामिया का चुनाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं, मंत्री की घोषणा के बाद ऐसे लोगों को झटका लगा है! मालूम हो की पर्दे के पीछे से कुछ असामाजिक तत्व अंजुमन इस्लामिया रांची को वक़्फ़ बोर्ड को सौंपना चाहते है! चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी विभिन्न पदों के लिए लगभग 125 लोगों ने रिकॉर्ड नामांकन किया! जिसमें 90 प्रतिशत युवा है! वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की समाज के कुछ दुश्मन अंजुमन इस्लामिया रांची की इज़्ज़त को तार-तार कर रहे हैं ! लोगों ने कहा की जल्द चुनाव को लेकर अधिकतर उम्मीदवारों औऱ संगठनों के लोग विभागीय मंत्री से मिले थे ! बैठक में मोहम्मद शकील, मिन्हाज अहमद, फिरोज जिलानी, इरफ़ान खान, अब्दुल हसीब, जावेद अख्तर, सज्जाद इदरीसी, अतीकउर्रहमान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, जब्बार हुसैन, नदीम कमर, फ़िरोज़ कमाल, तनवीर आलम, शम्स कमर, नदीम खान, शहीद अंसारी, रफीक आलम, ओवैस कुरैशी, फुरकान आलम, गुलज़ार अंसारी, एजाज गद्दी, साजिद उमर, जुनैद इराक़ी, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद दानिश, असलम अंसारी, वारिस पठान, मोहम्मद सुलेमान, कैंसर आलम, फिरोज आलम, सज्जाद, मोहम्मद लतीफ, अयूब रज़ा, बबलू, फिरोज अख्तर रेमबो, आरिफ खान, हाजी फिरोज जिलानी, मोहम्मद बब्बर, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फहीम व अब्दुल कूददस, नवाब चिश्ती, सरवर खान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे!

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजनीति में परिवारवाद को देश और प्रदेश के लिए खतरा बताया है।

मंगरदाहा जंगल में पुलिस और उग्रवादियों (NAXAL)के बीच मुठभेड़

महिला डीएसपी (DSP)ने दो पुलिसकर्मी विनोद पांडे, सीपी उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर छेड़खानी और धक्का-मुक्की का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via