IMG 20250322 WA0010

रांची में साढ़े छह क्विंटल डोडा लदा पिकअप व पियागो जब्त, तमिलनाडु का एक तस्कर गिरफ्तार।

रांची में साढ़े छह क्विंटल डोडा लदा पिकअप व पियागो जब्त, तमिलनाडु का एक तस्कर गिरफ्तार।

IMG 20250322 WA0010
Pickup and Piago loaded with six and a half quintals of Doda seized in Ranchi, a smuggler from Tamil Nadu arrested

रांची : रांची के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए 6.31 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा लदा पिकअप वैन व पियागो ऑटो जब्त किया है। वहीं पिकअप वैन सवार के सरथ उर्फ के सरथ कुमार, पिता टी कुमार, पुझल, तिरुवल्लुवर, तमिलनाडु निवासी को गिरफ्तार किया है।

ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बुंडू डीएसपी को मिली सूचना पर हुई है। मिली सूचना के बाद टीम गठित कर भुसूर चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में खूंटी की तरफ से आ रहे एक पियागो ऑटो (जेएच 01ईएक्स 9318) व बोलेरो पिकअप कंटेनर (टीएन-11एएम 9163) को रोकने का इशारा किया गया। परन्तु ऑटो चालक रोकने के बजाय तेजी से ऑटो लेकर भाग गया। जबकि कंटेनर को रोककर चालक से पूछताछ की। कंटेनर की जांच करने पर उसमें 40 बोरों में डोडा लदा था। जिन्हें जब्त कर ओपी लाया गया। जब्त डोडा का वजन 631 किलोग्राम है। वहीं ऑटो को पकड़ने के लिए टीम ने छापामारी शुरू की तो ऑटो भी जब्त कर लिया गया। ऑटो चालक फरार हो गया।

आज रांची बंद, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, टायर जलाकर कर रहे विरोध।

बता दें अबतक राँची पुलिस ने जब भी अफीम एवं डोडा को लेकर कारवाई की है राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित पूर्वोत्तर राज्यों में तस्करी का लिंक मिला है। पहली बार ऐसा हुआ है जब डोडा की तस्करी दक्षिण के राज्य के लिए ले जाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू ओमप्रकाश कुमार, ओपी प्रभारी भवेश कुमार, पुअनि नितीश कुमार, सअनि अमृतलाल टोप्पो व सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend