Prabhatkhabar 2020 07 98F3Df11 De0E 428E Ae70 9C27Eb2C722E Ngt Scaled

राज्य प्रदूषण नियंत्रण(Pollution Control Board ) बोर्ड के पर्षद मंडल की 45वीं बैठक

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board )के पर्षद मंडल की 45वीं बैठक सोमवार को डोरंडा स्थित वन भवन परिसर में हुई. इसमें रिम्स सहित राज्य के कई अस्पतालों व कंपनियों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर पूर्व में दिये गये नोटिस को मंजूरी दी गयी. इन्हें दो बार और नोटिस दिया जायेगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संस्थानों को बंद करने का नोटिस दिया जायेगा.

मोरहाबादी (Morabadi Ground Ranchi)में एक बार फिर लौटेगी रौनक

बोर्ड के सदस्य सचिव वाइके दास के अनुसार, राज्य में कुल 258 इकाइयों को नोटिस दिया गया था. इन इकाइयों ने इटीपी, एसटीसी व बायोवेस्ट मेडिकल निष्पादन के मामले का उल्लंघन किया है. बोर्ड ने रेहला के बालमुकुंद स्टील, केजी स्टील, अनंदिता स्टील, नर्सिंग आयरन एंड स्टील को भी नोटिस भेजा है. सीसीएल व बीसीसीएल की खदानों और बोकारो थर्मल प्लांट को भी नोटिस दिया गया था. 2019 से पूर्व जिन इकाइयों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाया गया है, उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर बंदी आदेश जारी करने का निर्णय हुआ है.

आरबीआई (Reserve Bank of India)की एमपीसी की बैठक आज से शुरू

भारत-पाक(India vs Pakistan) के बीच आठ माह बाद होने बाली क्रिकेट मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via