Morabadi

मोरहाबादी (Morabadi Ground Ranchi)में एक बार फिर लौटेगी रौनक

मोरहाबादी(Morabadi Ground Ranchi)में एक बार फिर आज से रौनक लौटेगी. पिछले 12 दिनों से बंद दुकानें मंगलवार यानी आज से खुल जायेंगे. सोमवार को अपर नगर आयुक्त मोरहाबादी पहुंचे थे. जिसके बाद वैकल्पिक स्थल पर सफाई एवं समतलीकरण का कार्य पूरा हो गया. मंगलवार को मोरहाबादी में फुटबॉल स्टेडियम के सामने सभी फुटपाथ दुकानदार फिर से अपनी दुकानें लगाएंगे.

आरबीआई (Reserve Bank of India)की एमपीसी की बैठक आज से शुरू

बता दें कि 27 जनवरी 2022 को मोरहाबारी में हुई गैंगवार के बाद प्रशासन ने दुकान लगाने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद यहां के दुकानदार आंदोलन कर रहे थे. पिछले 12 दिनों से दुकान बंद पड़ी हुई है. जिसके बाद सोमवार दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए वैकल्पिक स्थल दिया गया. यह वैकल्पित स्थल फुटबॉल स्टेडियम के ठीक पीछे दिया गया है. दुकान लगाने से पहले नगर निगम के द्वारा जेसीबी लगाकर समतलीकरण एवम साफ सफाई का कार्य किया गया.

बासुकीनाथ(Basukinath) में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

 

दुकान लगाने से पहले दुकानदारों ने भूमि पूजन से की शुरुआत

08.02.2022 13.14.14 Rec

सोमवार को जेसीबी से साफ सफाई एवम समतलीकरण का कार्य किया गया. मंगलवार को सुबह 11 बजे से दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन इस नए मार्केट का भूमि पूजन किया. उसके बाद दुकानों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा. पहले चरण में बापू वाटिका तक कि दुकानों को शिफ्ट करने की योजना है. उसके बाद आगे की दुकानों पर विचार किया जाएगा.

बाल सुधार गृह(Children’s Correctional Home) में झड़प: बाल कैदी दूसरे जिले में किये गये शिफ्ट

 

दुकानदारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, निगम का किया धन्यवाद

मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने इस लड़ाई में साझेदार सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठनों बुद्धजीवियों और विशेष रूप से मीडिया का धन्यवाद किया है. वहीं दुकानदारों ने मुस्कुराते हुए कहा कि रोजी-रोटी पिछले 12 दिनों के संघर्ष के बाद फिर से पटरी पर लौट गई है. जिसके लिए हम रांची नगर निगम का धन्यवाद करते हैं.

मूर्ति विसर्जन(idol immersion) को लेकर गिरिडीह के धनवार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via