Ranchi

Ranchi : कुर्की का डर समाया हत्या के आरोपी ने सरेंडर किया

 

Ranchi :  कुर्की का डर समाया और अपराधी ने सरेंडर किया जी हैं यह कहानी है रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या से जुडी हुई। दरअसल कमलभूषण के हत्या के मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर की आज कुर्की करने वाली थी। पुलिस उसके पंडरा के हेसल जतरा मैदान वाले घर के पास उसके घर गयी तभी खबर आई की छोटू ने सरेंडर कर दिया और फिर पुलिस ने कुर्की नहीं की।

Chaibasa News  : CRPF कैंप के बावजूद चाईबासा में माओवादियों का आतंक ! मुखबिरी के आरोप में हत्या सड़क पर फेंक दिया शव

राजधानी के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमलभूषण की हत्या 30 मई 2022 को हुई थी। वे मधुकम के रहने वाले थे। 30 मई 2022 को दोपहर 12:45 बजे अतिव्यस्त रातू रोड मुख्य मार्ग पर गैलेक्सिया मॉल से थोड़ी दूर आगे सुप्रिया फास्ट फूड के पास (अनंत टावर के विपरीत) खड़ी कार में घटी थी। वारदात के वक्त कमल अपनी कार (इको) की पिछली सीट पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे।

Bihar Weather Update: 22 अगस्त से बिहार में झमाझम बारिश मौसम विभाग ने पूर्वानुमान

कार का चालक बबलू और उसकी बगलवाली सीट पर स्टाफ विनोद बैठा था। इसी दौरान दो युवक आये और कमलभूषण पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली कमल के दाहिने हाथ में लगी। एक गोली उनके पंजरे में और एक गोली सिर में लगी थी। उन्हें इलाज के लिए देवकमल अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via