Ranchi News:-लम्बाई काम होने के कारण नहीं हो रही यही शादी , डिप्रेशन के कारण लेली अपनी जान
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची जिले के पुंदाग ओपी क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. इसी स्थान पर एक 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। लड़की का नाम श्वेता है। पुंदाग पुलिस द्वारा परिवार के बुलावे पर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। पुलिस को श्वेता की बहन शिल्पा ने बताया है कि श्वेता अपने छोटे कद की वजह से परेशान रहती थीं. साथ ही उसे अपनी हाइट को लेकर ज्यादा चिंता न करने की बात कहने के साथ ही घरवाले भी ऐसा ही करते थे। श्वेता का छोटा कद उन्हें असुरक्षित महसूस कराता था। इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गईं।
शादी नहीं लगने के कारण उठाया ये कदम ,
श्वेता के परिवार के अनुसार, श्वेता को शादी के कारण अक्सर लड़का समझ लिया जाता था। हालाँकि, उनकी लंबाई कम होने के कारण उनकी छंटनी की गई थी। वे इस बात से बहुत प्रभावित हुए कि शादी तय होने के बाद भी तीन अलग-अलग जगहों पर टूट गई। रांची के पुंडाग ओपी मोहल्ले का दशरथ एन्क्लेव फ्लैट नंबर 603 श्वेता और शिल्पा का घर हुआ करता था. बिहार का अरवल वह जगह है जहाँ माता-पिता रहते हैं। शिल्पा ने दावा किया कि वह गुरुवार की रात काम के लिए निकली और श्वेता के आत्महत्या करने का पता चला जब वह उस रात बहुत देर से घर लौटी। इसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। ज्ञात हो कि युवती ने अपने घर में फांसी लगाने के लिए पंखे की कुंडी में लगे पर्दे का इस्तेमाल किया.
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo