Ranchi News:-12 जून से चालू होगी आम लोगो के लिए हाई कोर्ट की नयी बिल्डिंग , पहले ही दिन संविधान पीठ इस मामले पर होगी सुनवाई, जनहित याचिका भी सूचीबद्ध
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में 12 जून से सुनवाई शुरू होगी. यह सुनवाई 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे होगी. झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल (जेईटी) के फैसले के खिलाफ अपील इस नए भवन में पहली सुनवाई है। पहले दिन प्रधान न्यायाधीश सहित पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ यहां बैठक करेगी। बेंच इस मामले की सुनवाई के बाद तय करेगी कि जेट के आदेश के खिलाफ अपील सिंगल बेंच को रेफर की जाए या हाई कोर्ट की डिविजन बेंच को। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा, न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी, न्यायमूर्ति दीपक रोशन और न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की संविधान पीठ नए भवन में इस महत्वपूर्ण मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला करेगी।
दो अलग- अलग आदेश अब संविधान पीठ लेगी फैसला
इस मामले में दो अलग- अलग आदेश आया था। झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गयी थी । फैसले में कहा गया कि जेट के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की जाएगी, जबकि एक दूसरे मामले में दूसरे बेंच ने कहा कि एकल पीठ में ही अपील की सुनवाई होगी। अब मामला चीफ जस्टिस के पास है। चीफ जस्टिस ने संविधान पीठ में मामले को स्थानांतरित करते हुए सुनवाई के लिए पांच जजों के बेंच का गठन किया है।
कई जनहित याचिका भी सूचीबद्ध
12 जून को सिर्फ इस मामले में ही नहीं हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी हैं। इन याचिकाओं में जेल में सुधार और क्षमता से अधिक कैदियों के रखे जाने का मामला लंबित है। सजायाफ्ता कैदियों की ओर से जेल से रिहाई के लिए भी अपील की गयी है जिस पर सुनवाई होनी है।