खलारी में अवैध वसूली पर रांची पुलिस की नाटकीय ढंग से कार्रवाई, आधा दर्जन गिरफ्तार ! टेरर फंडिंग की आशंका !
खलारी में अवैध वसूली पर रांची पुलिस की नाटकीय ढंग से कार्रवाई, आधा दर्जन गिरफ्तार ! टेरर फंडिंग की आशंका !
खलारी : संजय
रांची, 25 जून : झारखंड के रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में सीसीएल के केडीएच काटा (घर नंबर दो) कोल डंप पर पुलिस ने विस्थापित समिति के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, विस्थापित ग्रामीण मोर्चा और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कोयला डंप से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना रांची के सीनियर एसएसपी को मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाटकीय अंदाज में ऑपरेशन चलाकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस का नाटकीय ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, सीनियर एसएसपी के निर्देश पर खलारी पुलिस ने एक सुनियोजित रणनीति के तहत कार्रवाई की। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में कोयला व्यवसायी बनकर कोल डंप पर पहुंचे और आरोपियों से कोयला खरीदने की बातचीत की। इस दौरान पुलिस ने वसूली के सौदे को पकड़ा और तुरंत छापेमारी कर गिरफ्तारी शुरू की। इस ऑपरेशन में पांच मोबाइल फोन, पांच बाइक और कुछ नकदी भी बरामद की गई है।
फ़ाइल फ़ोटो
टेरर फंडिंग की आशंका !
सूत्रों का कहना है कि इस अवैध वसूली का पैसा उग्रवादियों तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस की सख्ती, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस का कहना है कि अवैध वसूली और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस को कुछ और सुराग मिले हैं।
स्थानीय लोगों में चर्चा
इस कार्रवाई के बाद खलारी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि कोल डंप पर अवैध वसूली लंबे समय से चल रही थी, और पुलिस की इस कार्रवाई से इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।