Ranchi Railway Station

हबीबगंज की तर्ज पर अपग्रेड हाेगा रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station), माेदी कर सकते हैं 12 काे शिलान्यास 447 करोड़ का है प्रोजेक्ट

 

झारखण्ड रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) के लिए बड़ी खबर है। देवघर  में हो रहे एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान रांची रेलवे स्टेशन को भोपाल के हबीबगंज की तर्ज पर एक मॉडल स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे इसको लेकर स्टेशन का मॉडल भी तैयार करवा लिया है, जिस पर 447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 12 जुलाई को देवघर  में एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान  प्रधानमंत्री रांची रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास रख सकते हैं।

हेमंत सोरेन की बड़ी पहल : ऊर्जा के क्षेत्र में सोलर प्लांट(solar plant) पर 80 फीसदी सब्सिडी 5 जुलाई को योजना हो सकती है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्राेजेक्ट का नाम मेजर अपग्रेडेशन ऑफ रांची स्टेशन दिया गया है। यह प्राेजेक्ट ईपीसी यानि इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट ऑफ कंस्ट्रक्शन के तहत हाेगा। इसे ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्राेजेक्ट पर पिछले दाे साल से काम चल रहा था। दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जाेशी ने रांची स्टेशन काे ईपीसी माेड पर बनाने में महत्वपूर्ण काम किया है।

 पटना सिविल कोर्ट में बॉम धमाका दरोगा जख्मी । Bomb blast in Patna Civil Court

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन के दाेनाें तरफ तीन मंजिला बिल्डिंग हाेगा। लिफ्ट की सुविधा हाेगी। एक बार में सात हजार यात्री कॉनकोर्स (वेटिंग) एरिया में ठहर सकते हैं। दाेनाें बिल्डिंग से एक दूसरे से कनेक्ट रहेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेस्टोरेंट और एयर कंडीशन रिटायरिंग रूम की भी सुविधा हाेगी। रांची रेलवे स्टेशन छह प्लेटफाॅर्म का हाेगा।

Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर आज से लगा बैन, देखिए पूरी लिस्ट

अभी फिलहाल पांच प्लेटफाॅर्म है। पुरारी बिल्डिंग ताेड़कर नया बनाया जाएगा। सभी प्लेटफाॅर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा हाेगी। स्टेशन के दाेनाें तरफ सर्कुलेटिंग एरिया काफी बड़ा हाेगा। वाहनाें की पार्किंग की भी सुविधा बड़ी हाेगी।

स्टेशन काे अत्याधुनिक बनाया जाएगा। ईपीसी के तहत काम हाेगा। इस पर लगभग 447 कराेड़ रूपए खर्च हाेंगे। इसे ढाई साल में पूरा करने की याेजना है। -निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via