घर से फरार युवक की लाश मिली गेस्ट हाउस से।
कोतवाली थाना की पुलिस ने झंसुरी, रातू रोड निवासी योगेश कुमार बेदी (28 वर्ष) का शव मंगलवार रात 8.30 बजे अमपर बाजार मनवीर चौक स्थित राजधानी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 02 से बरामद किया. पंचनामा के बाद शव को पेस्टमा्टम के लिए ईम्स भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के चाचा भगवान सिंह बेदी भी घटनास्थल पर फुँचे. पे के सा भगवान सिंह बताया कि योगेश अत्यधिक शराब का सेवन कर्ता था. इस कारण दे बार उसका इलाज रिनपास में हुआ था, लेकिन वह शराब नहीं छोड़ पा रहा था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- विवाह के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ : हाई कोर्ट
आर्रभिक जांच के वैरान परिवार के सदस्यों ने घटना को लेकर किसी प्रकार की आशंका जहिर नहीं की है. वहीं पुलिस आशंका है कि उसकी मौत हार्ट अटैक होने से हुई होगी. क्योंकि उसके शगर का आधा हिस्सा बेड पर और आधा हिस्सा नीचे था. पुलिस का कहना हैकि पेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्व वजह का पता चलेगा. पुलिस के अनुसार, उन्हें होटल के कमरे में शव होने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गयी, तब शव के पास उसकी मां का मोबाइल नंबर रखा था. मोबाइल नंबर के आधार पर ही मृतक के परिवार से संपर्क किया अदा खब सका पहचान”

















