IMG 20250304 WA0086

नाऊज में किया गया नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा।

नाऊज में किया गया नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा।

IMG 20250304 WA0086
The newly constructed Hanuman temple was consecrated in Nauj

रिपोर्ट: आशीष प्रसाद

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमिपूजन सह ध्वजारोहण किया गया। नाऊज में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन नौ से ग्यारह मार्च तक किया गया है। नौ मार्च को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होना है , इसी के साथ दस मार्च को प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह मार्च को भंडारा के साथ विसर्जन का आयोजन किया गया है। मंगलवार को पंडित आचार्य रुद्र नाथ मिश्रा के सान्निधय में भूमिपूजन किया गया। जिसमें बतौर यजमान दिनेश चौबे सपत्नीक शामिल हुए। भक्तिमय माहौल में यज्ञ कार्यक्रम की शुभारंभ से पूरा क्षेत्र राममय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via