Upchunav

Upchunav 2023:-रामगढ उपचुनाव में पहले दिन एक भी नामांकन वापस नहीं , आज अंतिम दिन

Upchunav 2023

Drishti  Now  Ranchi

रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 7 फरवरी 2023 को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। इसके बाद 8 फरवरी को स्क्रूटनी संपन्न हुई। गुरुवार काे पहला दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। शुक्रवार काे नाम वापसी का आखिरी दिन है। इसके बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इसमें बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) एवं सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय) शामिल हैं।

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ विधानसभा अंतर्गत बनाए जाने वाले विभिन्न क्लस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से क्लस्टर/मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रही उपचुनाव के दौरान क्लस्टर में पोलिंग पार्टी व पुलिस बल के रुकने हेतु अलग-अलग कमरों एवं चुनाव के मद्देनजर क्लस्टर में बनाए जाने वाले बज्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

पेड न्यूज मॉनिटरिंग कार्यों का जायजा लिया

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ सूचना भवन रामगढ़ का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ सूचना भवन, रामगढ़ में 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

वही उन्होंने सूचना भवन रामगढ़ में संचालित मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी सेल का निरीक्षण कर स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य पेड न्यूज़ मॉनिटरिंग सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via