ind vs sri lanka 2nd t20 मैच , ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल को मिल सकता है प्लेइंग 11 मैं मौका
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार (27 जुलाई) को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। इसकी चर्चा पहले से हो रही थी, लेकिन सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पर मुहर लगा दी। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, ऐसा माना जा रहा है दोनों एक बायो बबल से सीधा दूसरे बायो बबल में घुसेंगे तो ऐसे में अनिवार्य आइसोलेशन से इन्हें नहीं गुजरना पड़ेगा। इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम मैनेजमेंट इन दोनों को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आराम दे सकता है, ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल टीम में जगह बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े —
मनीष पांडे को वनडे इंटरनेशनल सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके थे, ऐसे में उनकी टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है। इन दो बदलावों के अलावा शायद ही टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करे। नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) के चीफ और इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को संजू सैमसन से काफी उम्मीदें हैं और अगर वह अगले दो मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में फेल रहते हैं तो यह सीरीज उनके लिए अंतिम मौका साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़े —
विधायको के खरीद फरोख्त की जांच के लिए रांची पुलिस दिल्ली रवाना
टीम के लिए हार्दिक पांड्या की बैटिंग फॉर्म भी चिंता का विषय है, जो श्रीलंका के खिलाफ अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है, लेकिन वह पीठ की सर्जरी से पहले की तरह गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। ये दोनों टीम में कलाई के स्पिनर के स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 से अधिक खिलाड़ियों का चयन होने की उम्मीद है और ऐसे में चक्रवर्ती और चहल दोनों को टीम में जगह मिल सकती है।