धनबाद में एडीजे उत्तम आनंद की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, सीबीआई जांच हो : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
रांची.आज दिनाँक 29 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को मोरहाबादी आनंद ग्राम स्थित कार्यालय में अपराह्न 4 बजे बजे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपात बैठक हुई जिसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने धनबाद में एडीजे उत्तम आनंद की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से न केवल लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है बल्कि झारखण्ड की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
डॉ. बब्बू ने कहा कि जिस प्रकार से एक वरिष्ठ न्यायिक पदाधिकारी को शिकार बनाते हुए अपराधियों ने बेखौफ होकर हमला किया और उनकी हत्या की गई वह घटना बहुत अधिक निराशाजनक, चिन्तनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और अनेक सवाल खड़े करनेवाला है. डॉ. बब्बू ने संपूर्ण घटना की केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच करवाने की माँग करते हुए कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार को अविलंब संज्ञान लेते हुए तत्काल इस मामले को सीबीआई को हस्तांतरित कर देना चाहिए. डॉ. बब्बू ने कहा कि यदि सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाया और दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, न केवल प्रदेश भर में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आंदोलन करेगी और इस बात को न केवल आम लोगों के बीच ले जायेगी बल्कि न्यायालय की शरण में भी जायेगी.
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू,मुकेश कुमार, विजय दत्त पिंटू,उपेंद्र कुमार बबलू, बरखा सिन्हा,रीना सहाय,आस्था किरण,प्रीति सिन्हा,कुमकुम गौड़,वीना सहाय,अनुपमा प्रसाद,आभा वर्मा, इंदु पाराशर, श्वेता लाल,कविता सिन्हा, रचना श्रीवास्तव,जयशंकर जयपुरियार, सुरेश कुमार मल्लिक, दिनेश प्रसाद सिन्हा,पंकज कुमार श्रीवास्तव, सुरज कुमार सिन्हा,सुजीत सिन्हा,निकेश लाल,सुशील कुमार लाल, अखिलेश सिन्हा, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष दीपक,जयदीप सहाय,राकेश रंजन बबलू, डॉ.अनल सिन्हा, राजीव रंजन सिंहा,शंकर वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव,अमितेश वर्मा,समेत अन्य ने अपने विचार रखे।