BJP NEW

चर्चित BJP नेता हत्याकांड का हुआ उद्बोधन, तीन देसी कट्टा और 6 जिंदा गोली के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार, लेवी के कारण हुई थी घटना

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट / दीपक गुप्ता  गुमला

गुमला जिले में चर्चित BJP नेता सुमित केसरी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पालकोट थाना क्षेत्र से तीन देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।

रामगढ़ उपचुनाव –BJP और AJSU में डील ! आजसू की सुनीता चौधरी हो सकती है प्रत्याशी !

जिसमें 4 अभियुक्त नारायण सिंह, पारस राम, वासिल इंदवार और मोहन गोप को गिरफ्तार किया गया है जबकि संजय उरांव और विक्रम सिंह फरार हैं। गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में तीन का संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से रहा है। यहां बताते चले कि 9 जनवरी की रात रोकडेगा मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने सुमित केसरी को गोली मारकर और पत्थर से कुचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान 14 जनवरी को मेडिका रांची में मौत हो गई इसके बाद पुलिस लगातार एसआईटी टीम का गठन किया गया था टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी और इसी दरमियान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। छापामारी टीम में एसडीपीओ बसिया, पुलिस निरीक्षक बसिया, थाना प्रभारी पालकोट सहित अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे।

Share via
Send this to a friend