रामगढ़ उपचुनाव –BJP और AJSU में डील ! आजसू की सुनीता चौधरी हो सकती है प्रत्याशी !
BJP
मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है। झामुमो, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू, चुनाव के लिए तैयारी पूरी होने की बात कह तो रही है लेकिन किसी ने भी अभी तक अपने आधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चा है कि यूपीए की ओर से कांग्रेस का उम्मीदवार होगा क्योंकि यह सीट उसी के पास थी वहीं एनडीए की तरफ से आजसू का उम्मीदवार होगा क्योंकि 2019 से पहले यहां लगातार 3 बार आजसू ने ही जीत हासिल की थी। 2019 में सांसद बनने से पहले आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी 2005, 2009 और 2014 में यहीं से विधायक बने थे। और खबर यह भी है की आजसू से चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी NDA के रूप में प्रत्याशी होगी। और बीजेपी के कार्यकर्ता सुनीता चौधरी के लिए प्रचार करेंगे।
खबर यही भी है की इसके लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की बंद कमरों में डील हो चुकी है। जानकारी मिल रही है की बीजेपी चुकी दूध की जाली है इसलिए वह छांछ भी फंक -फंक क्र पीना चाहती है। दरअसल हेमंत सोरेन के कार्यकाल में चार उपचुनाव हुए है लेकिन चारो उपचुनाव में UPA की प्रत्याशी की जीत हुई है इसलिए बीजेपी इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है और आजसू को ही आगे कर चुनाव मैदान में उतरना चाहती है इससे बीजेपी को दो फायदे होने वाले है अगर आजसू ये सीट जीत लेती है तो NDA गठबंधन की जीत होगी और हार जाती है तो हार का ठीकरा आजसू के माथे फूटेगा। साथ ही गठबंधन में भी कोई दरार नहीं आएगी। हमारी ये खबर आपको कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताये औ आप की तरह की खबर देखना चाहते है यह भी जरूर बताये।ताकि हम उस तरह की खबरों को आप तक पंहुचा पाए।