20250423 115522

बोकारो : दिवार तोड़ घर में घुसी स्कॉर्पियो , बाल बाल बचे घर मे सो रहे लोग

 

बोकारो में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घर में घुसी। घर का दीवार तोड़ते हुए अंदर घुसी। बाल बाल बचे घर में सोए हुए लोग, बड़ी दुर्घटना टली। ड्राइवर मौके से फरार। स्कार्पियो में 6 लोग थे सवार। शादी समारोह से लौट रहा था। स्कॉर्पियो में सवार लोगों को मामूली चोटे आई है।

बोकारो में बुधवार को उस समय बड़ी घटना होते होते बची जब एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर अहले सुबह करीब 4:15 बजे घर का दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। ये घटना हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ स्थित कॉलिंग पॉन्ड नंबर दो, हनुमान मंदिर के सामने हुई। घटना के समय घर के अधिकतर सदस्य सो रहे थे, जबकि घर के मुखिया संजय चौधरी, जो बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं, जागे हुए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार चालक, जो बोकारो के सेक्टर 9बी रोड का निवासी बताया जा रहा है, वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की गति अधिक थी, लेकिन घर के सामने एक गड्ढा होने के कारण उसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

संजय चौधरी की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उनके बड़े बेटे का तिलक 30 अप्रैल को और विवाह 5 मई को तय है। पूरा परिवार गुरुवार को गांव जाने वाला था। यदि इस दुर्घटना में कोई जनहानि हो जाती, तो विवाह रद्द करना पड़ता।

घटना की सूचना मिलते ही हरला थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है और घरवालों की मांग है कि उन्हें हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via