Img 20210118 Wa0079

पुलिस ट्यूटोरियल क्लास में सामाजिक विज्ञान विषय की पढ़ाई कराई डीएसपी नें.

सिमडेगा : पुलिस ट्यूटोरियल में विद्यार्थियों का क्लास ले टिप्स दिए 80 परसेंट लाने के। रविवार को डीएसपी सहदेव एस एस हाई स्कूल सिमडेगा में पुलिस ट्यूटोरियल मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्रों का विशेष कोचिंग क्लास में बच्चों को पढ़ाया उपाधीक्षक सहदेव साव ने सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई कराई। विद्यार्थियों से 80 परसेंट से अधिक नंबर लाने का नारा लगवाया गया। बच्चों ने भी 80% से ऊपर नंबर लाने का वादा किया।

Img 20210112 Wa0021

डीजीपी एमवी राव नें विस्तृत तरीके से संबंधित विषय की जानकारी दी और कई टिप्स दिए है ताकि बच्चे अच्छे नंबर से पास कर सके। साथ ही कहा कि प्रत्येक रविवार को बच्चों का क्लास लूंगा और उनका मनोबल बढ़ाउंगा। इससे बच्चों में काफी खुश हुए। बच्चों का मनोबल स्तर भी ऊंचा हुआ है इससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है कि हमें भी सर की तरह बनना है।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via