राजीव कुमार को ED ने और चार दिन की रिमांड पर लिया
ED
झारखण्ड में हुए PIL मैनेज करने के आरोप में कोलकाता में गिरफ्तार किये गये झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए और बढ़ायी गयी है. शुक्रवार को रांची PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड की अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से छह दिनों की रिमांड मांगी गई थी. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ चार दिनों की रिमांड की ही मंजूरी दी
गौरतलब है की हैअधिवक्ता राजीव कुमार को बीते 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इसी मामले को लेकर रांची के PMLA के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में बीते 18 अगस्त को पेशी हुई थी.