WhatsApp Image 2021 12 26 at 5.50.06 PM scaled

ऐक्टू ने अरगड्डा में किया प्रतिरोध सभा

आकाश शर्मा / अशोक / रामगढ़।
ऐक्टू के तत्वावधान में रविवार को अरगड्डा मोड़ में कोडरमा उपयुक्त के इस अपमान जनक वर्ताव की निंदा करते हुए प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत हो गयी थी।मृतक के आश्रित को नोकरी और मुआबजा के सवाल पर कोडरमा उपायुक्त की मध्यस्थता में बैठक चल रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- शहीद निर्मल महतो जयंती मनाई !

इस दौरान बैठक में उपायुक्त ने यूनियन प्रतिनिधि विजय पासवान से अपमान जनक वर्ताव किए। कोडरमा उपयुक्त के इस अपमान जनक आचरण का ऐक्टू निंदा करती है और उपायुक्त के तबादले की मांग करती है। सभा में बैजनाथ मिस्त्री, भुनेश्वर बेदिया, बिजेंद्र प्रसाद, लाका बेदिया, राजू, कुलदीप बेदिया सहित कई उपस्थित थे।

इन्हे भी पढ़े :- पेड़ों से लिपटकर उसे कटने से बचायेंगे हम : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू,चिपको आंदोलन की तर्ज़ पर खिलाड़ियों एवं आम लोगों ने पेड़ों से चिपक पेड़ों की कटाई रोकने एवं मैदान बचाने का लिया संकल्प, मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

Share via
Share via