Election Commision Scaled

चुनाव आयोग ( Election commision )के नोटिस के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश गए दिल्ली

Election commision Notice
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खनिज पट्टालीज मामले में भारत के चुनाव आयोग ( Election commision )के रांची में नोटिस आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मंगलवार को दिल्ली गये।
दीपक प्रकाश दिल्ली में अपनी
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और  कानूनविदों से मिलेंगे। वह चुनाव आयोग के नोटिस के सिलसिले में  कानूनी सलाह लेंगे। कानूनविदों की  राय के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई में होगी ।जरूरत होगी तभी प्रदेश भाजपा की ओर से आयोग के चुनाव समक्ष प्रति शपथ पत्र दायर कर सकते हैं। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी
 मां के उपचार के सिलसिले में हैदराबाद में हैं। ताजा घटनाक्रम के आलोक में मुख्यमंत्री के जल्द रांची लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES