जेईई मेंस एग्जाम आज से शुरू रांची के विभिन्न जगहों पर बनाए गए हैं सेंटर
जेईई मेंस एग्जाम आज से शुरू रांची के विभिन्न जगहों पर बनाए गए हैं सेंटर

जेईई मेंस आज से
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज से 24 जनवरी तक आयोजित कराई जाएगी रांची में परीक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड स्कूल, अरुणिमा इन्फोटेक चुटिया एवं फ्यूचर ब्राइट अरगोड़ा चौक को केंद्र बनाया गया है…. यहां करीब 2000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे रांची के अलावा राज्य के पांच और शहरों बोकारो धनबाद जमशेदपुर हजारीबाग और रामगढ़ में परीक्षा होगी पेपर वन बी बीटेक के लिए दो शिफ्ट में परीक्षा होगी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी ।