Naxal News : चाईबासा में 5 नक्सली गिरफ्तार
Naxal News : चाईबासा पुलिस ने टोंटो थाना अंतर्गत गौबुरू गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर कुल सात आईईडी बरामद हुए है, जिसे बीडीएस टीम की मदद से नष्ट कर दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में टोंटो थाना क्षेत्र का जयसिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया, मदन अंगरिया, अभिषेक हांसदा उर्फ टलू उर्फ चौड़े, सुकलाल बानरा उर्फ चाड़ा और गोइलकेरा निवासी मोने तियू का नाम शामिल है.
मामले का खुलासा एसपी आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर किया. एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का एक दस्ता ने जगह-जगह पर कई आईईडी लगाया है और ये सभी गौबुरू गांव के आसपास भ्रमणशील रहकर पुलिस बल की गतिविधि पर निगरानी रख रहे हैं. इस सूचना के आलोक में सुरक्षाबलों की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा के नेतृत्व में गौबुरू के आस पास छापामारी की और पांचो को गिरफ्तार कर लिया.