Panchyat Chunav चतुर्थ चरण के लिए नामांकन दाखिल 42 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन करने का पहला दिन
तीसरे चरण के लिए लिये 06 मई 2022 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी
पंचायत चुनाव (Panchyat Chunav )2022 हेतु रांची जिला अंतर्गत चतुर्थ चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। चौथे चरण के लिए खलारी, बुढ़मू, चान्हो, माण्डर और रातू प्रखंड में विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थी पर्चा दाखिल कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 06 मई 2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।
तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन रांची जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की कुल संख्या 42 रही।
खलारी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 07, मुखिया के लिए शून्य, पंचायत समिति सदस्य के लिए शून्य,
बुढ़मू में मुखिया के लिए 03 , ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 01, पंचायत समिति सदस्य के लिए 01 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया। चान्हो में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 07 जबकि मुखिया के लिए 00, और पंचायत समिति सदस्य के लिए 00,
माण्डर में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 03, मुखिया के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 05 अभ्यर्थियों
रातू में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 02, मुखिया के लिए 01, पंचायत समिति सदस्य के लिए 00 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
ज़िला परिषद सदस्य हेतु खलारी में 00, बुढ़मू में 00, चान्हो में 00, माण्डर में 01 और रातू में 01 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।
चौथे चरण के लिये नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 06 मई 2022 है। नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 07-09 मई को की जाएगी। अभ्यर्थी 10 एवं 11 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।