Puja Singhal Pil

हाई कोर्ट में PIL : मामला पूजा सिंघल का एक साथ तीन महत्वपूर्ण पद पर होना

एक और PIL जी हाँ  झारखण्ड सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हर दिन सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल का है। भूमि सुधार मंच ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दर्ज हुआ है . जिसमे IAS  अधिकारी  पूजा सिंघल का एक साथ कई  पदों पर रहने का मामला उठाया है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि पूजा सिंघल उद्योग सचिव ,माइनिंग  सचिव और JSMDC की चैयरमैन भी हैं. एक साथ अधिकारी को तीन प्रमुख पदों पर नियुक्त किया जाना निया के खिलाफ है

सरयू रॉय (Saryu Roy) पर मानहानि का मुकदमा दर्ज : कोविड-19 प्रोत्साहन राशि मामला

कोर्ट से गुजारिश की गयी है की पूजा सिंघल की नियुक्ति नियम  विरूद्ध  है. इसलिए पूजा सिंघल  JSMDC का डायरेक्टर या फिर माइनिंग सचिव में से किसी एक पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए. क्योंकि JSMDC से पारित आदेश का अपीलीय अधिकार माइनिंग सचिव के पास होता है. अगर दोनों ही पदों पर एक ही व्यक्ति पदस्थापित रहेगा तो अपील करने वालों को न्याय कैसे मिलेगा. प्रार्थी के अधिवक्ता के मुताबिक वर्ष 2007-08 में झारखंड हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक आदेश पारित कर कहा था कि JSMDC के चैयरमैन के पद पर वैसे अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए, जो स्वतंत्र प्रभार में हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via