20250705 145432

रांची में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सुरक्षा का दिया संदेश

झारखंड की राजधानी रांची में मुहर्रम के अवसर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस ने शनिवार को मेन रोड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी ने किया, जिसमें कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, सीसीआर एएसपी सहित कई थानों के प्रभारी और पुलिस बल शामिल हुए।

फ्लैग मार्च अपर बाजार, हिंदपीढ़ी, कोतवाली, डेली मार्केट और मेन रोड जैसे भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। सिटी एसपी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

रांची पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाने की बात कही ताकि अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने मुहर्रम के ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची ने भी जुलूस के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कमेटी के अनुसार, 6 जुलाई को दोपहर 1 से 2 बजे तक जुलूस मेन रोड पहुंचेगा, और दोपहर 3 से 4 बजे तक लेक रोड पर प्रमुख अखाड़ों के खलीफाओं का मिलन समारोह होगा। इसके बाद जुलूस धौताल इमामबाड़ा, अपर बाजार की ओर जाएगा।

पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। रांची में मुहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेबीवीएनएल को निर्देश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via