सिमडेगा के हॉकी स्टेडियम के लिए निकले गए टेंडर, जाने क्या है अंतिम तिथि।

सिमडेगा के हॉकी स्टेडियम के लिए निकले गए टेंडर, जाने क्या है अंतिम तिथि।

हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिमडेगा को खेलों में एक और उपहार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री सोरेन की पहल पर सिमडेगा में एक इंटरनेशनल एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है. 20 अक्टूबर से सिमडेगा में चल रही 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में मुख्यमंत्री ने उद्घाट किया था. जिसके बाद अब यहाँ स्टेडियम बनाने के लिए “झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड”, रांची ने कदम आगे बढाया है. ओर अब स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. एक साल के अंदर तक़रीबन 14 करोड़ रुपये की लागत से एक साल में ही स्टेडियम निर्माण किये जाने का टारगेट भी रखा गया है.
इन्हे भी पढ़े :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगी आग, लाखो की वैक्सीन हुआ खाक।
भवन निर्माण विभाग की तरफ से जारी किये गए टेंडर के अनुसार सिमडेगा में एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम के अलावा पवेलियन बिल्डिंग, गैलरी और कैंपस भी तैयार किया जाएगा। स्टेडियम पर कुल खर्च 7 करोड़, 82 लाख, 87 हजार 963 रुपये की लागत होगी. वही पैवेलियन बिल्डिंग पर 5 करोड़, 84 लाख, 58 हजार 290 रुपये खर्च होने की संभावना है. 24 नवंबर 2021 तक ही इच्छुक एजेंसी, संवेदक बिड जमा कर सकते हैं. कार्यादेश मिलते ही एक साल के भीतर निर्धारित काम को पूरा करना होगा ऐसा शर्त भी राखी गई है. पूरी जानकारी के लिए आप www.jharkhandtenders.gov.in को देख सकते है.
इन्हे भी पढ़े :- कोविड को देखते हुए रविवार की बंदी सरकार ने वापस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via