Aajsu

झारखण्ड के मुखिया के पुश्तैनी गांव में सड़क आजसू ने बनवाये :- Sudesh Mahto

Sudesh Mahto

Drishti  Now  Ranchi

आजसू अपने राजनीतिक कार्य को विकास के सिद्धांत पर आधारित करता है। लोगों का दिल जीतने के लिए वे राजनीति में उतरते हैं। पार्टी हर वर्ग को एक साथ रखने की कोशिश करती है। आजसू के नेता सुदेश महतो ने छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड 2 और दुसाध मोहल्ला में एक चुनावी सभा में उपरोक्त टिप्पणी की। उन्होंने यह कहते हुए जारी रखा कि आजसू बांटना नहीं बल्कि लोगों को जोड़ना जानता है, और उन्होंने यूपीए का भी उल्लेख किया।

आजसू के लिए समाज की उन्नति हमेशा से प्राथमिकता रही है। प्रदेश के मुखिया के पुस्तानी गांव में भले ही सड़क बन गई हो, लेकिन बनाने वाले चंद्रप्रकाश चौधरी ही हैं. प्रशासन द्वारा जनसेवा का कोई कार्य नहीं किया गया। शहरी क्षेत्रों के वार्डों को सरकार की पहल का लाभ नहीं मिला है। पुलिस का आचरण सरकार के काम करने के तरीके के अनुरूप है। जनता चक्कर लगाती रहती है क्योंकि प्रशासनिक अमले के सदस्य अपने दफ्तरों में लूत साहब की पहचान मानकर बैठते हैं।

आजसू ने जनता से खुलकर संवाद कर चूल्हा प्रमुख को एक मंच बना दिया है. आजसू परिवार बीजेपी से जुड़ा है। 2024 के चुनाव को ध्यान में रखकर मतदान करें। बैठक की अध्यक्षता संचालन वार्ड प्रभारी राकेश सिन्हा, दीपक साव व संदीप कुमार साहू ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via